फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री को संबोधित फर्रुखाबाद जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें गाजियाबाद से कानपुर तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से निकल जाने के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया गया। साथ ही 8 अलग बिंदुओ का उल्लेख भी किया गया जिससे फर्रुखाबाद का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अजीत कुमार कठेरिया फर्रुखाबाद से लोकसभा प्रभारी नवल किशोर शाक्य, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, जहान सिंह लोधी,जिला महासचिव इलियास मंसूरी , जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव, युनुस अंसारी, मनोज मिश्रा, शशांक सक्सेना, जितेंद्र यादव सिरौली वाले, रजत क्रांतिकारी , राजन यादव, अरविंद कश्यप ,संजय सिंह चौहान , नीलम चौहान, नरेंद्र शाक्य , गौरव यादव आदि लोग उपस्थित रहे।