शिक्षिका द्वारा छात्रा की परीक्षा कापी छीन कर डस्टविन में फेकने की शिकायत का बिना जांच या कार्यवाही के ही कर दिया गया निस्तारण

कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

शिक्षिका द्वारा परीक्षा कक्ष में आज से लगभग 22 दिन पहले परीक्षा दे रही एक छात्रा की कॉपी छात्रा द्वारा स्कूल फीस अदा न कर पाने के कारण छीन कर डस्टबिन में फेंक दी गई थी । शिक्षिका की इस कारगुजारी से एक ओर जहां बेचारी बालिका हतोत्साहित हुई । वहीं दूसरी ओर उसके भविष्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ा। इस प्रकरण की शिकायत छात्रा के चाचा ने संपूर्ण समाधान दिवस में की थी । किंतु 22 दिन बीत जाने के बाद भी जब उसे यह पता चला कि ना कोई जांच की गई और नहीं कार्यवाही की गई । वैसे ही अपने अजीब विवेक से जांच कर्ता अधिकारी ने मामले को बिना विधिक कार्यवाही के ही निष्पादित कर दिया । तो वह हक्का-बक्का रह गया और आज फिर एक बार न्याय की उम्मीद लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगाने पहुंचा ।
विवरण के अनुसार नगर के मुहल्ला नोनियमगंज निवासी हिमांशू कौशल ने शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसकी भतीजी आरजू कौशल की फीस जमा होने के बाद भी शिक्षिका रचना पुरवार ने उसकी परीक्षा कॉपी छीन कर कचरा बाक्स में फेंक दी थी । साथ ही भतीजी को बहुत ही हड़काया था। जिसकी लिखित शिकायत की गई थी। लेकिन अधिकारियों द्वारा झूठा समाधान दिखाकर इतिश्री कर दी गई। क्योंकि यह विद्यालय नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व राजनीतिक रसूख वाले परिवार से सम्बन्ध रखने वालों का है। जिस कारण पुलिस 22 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। सीओ ने कहा कि सोमवार को दोनों पक्षों को हम बुलायेंगे । इसके बाद दोनों से वार्ता कर मामले का संज्ञान लेते हुए निष्पादन करने का प्रयास करेंगे l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?