फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास, शहरी समग्र विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री राकेश राठौर जी कों देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने अपने लेटरहैड पर लिखित पत्र सौंपकर उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग में समानता और समरसता का व्यवहार करतें हुए अन्य आयोगो की भाँति सदस्यो की संख्या 08 सें बढ़ाकर 25 करने एवं उपाध्यक्ष के 02 पदों का सृजन करने की पुरजोर माँग की हैं! उन्होंने पत्र के माध्यम सें नगर विकास मन्त्री कों बताया कि अल्पसंख्यक हितैशी होने का दिखावा करने वाली पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार में अल्पसंख्यकों के साथ धोखा हुआ हैं जबकि भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों के साथ न्याय हों रहा हैं और सरकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों कों सर्वाधिक 30% हिस्सेदारी मिली हैं!