फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरकारी विभागों के साथ ही स्कूलों और राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नेे राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपने सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाएं रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में विगत कई वर्षों से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को पूरे देश में हर्षाेल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने एवं अक्षुण्य बनाए रखने की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है, इसलिए राष्ट्रीय एकता की आज जो शपथ ली गयी है, उसके अनुसार सभी लोग राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा पूरा योगदान दें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह सहित पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।