उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी से संबंधित विसंगतियां दूर करने की मांग कर सौंपा ज्ञापन

 

कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज-उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश ने एक ज्ञापन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम संबोधित प्रेषित कर जीएसटी से संबंधित विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए इस समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है । सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि – जीएसटी का नया कानून वर्ष 2017-18 के मध्य से लागू किया गया था । जबकि इस कानून व ऑनलाइन पोर्टल पर सुधार और संशोधन की प्रक्रिया आज तक चालू है । जबकि वर्ष 2017-18 व 2018 – 19 में जीएसटी 2 ए व जीएसटी आर2वी पोर्टल पर चालू नहीं था । सिर्फ 3 बी रिटर्न फाइल हो सकता था । जिस वजह से व्यापारी खरीद के बिल पोर्टल पर चेक नहीं कर सकता था । खरीद के वास्तविक बिलों के आधार पर 3 बी फाइल कर आईटीसी क्लेम की जाती थी । इस कारण आईटीसी मिसमेच हो रही थी । अधिकांश मामलों में मामूली टैक्स का अंतर होने पर भी धारा 73 में कम से कम ₹10 ,0 00 एसजीएसटी व रुपया 10,000 सीजीएसटी की पेनल्टी 100-200 रुपए का अंतर होने पर भी लगाई जा रही है तथा 18% ब्याज की मांग का नोटिस भी भेजा जा रहा है ।जबकि व्यापारियों की कोई गलती या कमी आईटीसी मिसमेच होने में नहीं है । इसलिए वर्ष 2017 -18 ,वर्ष 2018-19 के आईटीसी मिसमेच मामलों में सिर्फ टैक्स का अंतर ही व्यापारी से लिया जाए। दूसरी मांग करते हुए कहा गया है कि पेनल्टी व ब्याज वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 के आईटीसी मिसमेच मामलों में ना लगाया जाए । वहीं व्यापारियों ने तीसरे बिंदु में कहा है कि वर्ष 2017 -18 वर्ष 2018-19 आईटीसी मिसमेच मामलों में व्यापारियों द्वारा पेनल्टी में व्यापारी द्वारा दिया गया पेनल्टी ब्याज वापस किया जाए ।

व्यापारी संगठन ने वित्त मंत्री से समस्याओं का समाधान कर तत्काल राहत दिलाने अनुरोध किया है । ज्ञापन अवसर पर संजय गुप्ता नगर अध्यक्ष , अतुल गुप्ता , ‘मनोज कौशल जिला अध्यक्ष , जितेंद्र रस्तोगी ,संजय कुमार शाक्य ,सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम ,सुधीर गुप्ता , अमित सेठ आदि पदाधिकारी तथा संगठन सदस्य मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?