क्या है हर घर तिरंगा अभियान? जानिए राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के नियम….

Independence Day Special: 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर चारों ओर उत्साह नजर आ रहा है. सरकार भी आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रही है. आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) भी चलाया है. इसके तहत सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर पर तिरंगा फहराएं. हर आजाद देश का अपना राष्ट्रीय ध्वज होता है. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को तिरंगा कहते हैं. हम आज आपको बता रहे हैं तिरंगे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.

क्या है हर घर तिरंगा अभियान?
तिरंगा अभियान के जरिए सरकार की योजना है कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराए. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ घरों का लक्ष्य तय किया है. 13 से 15 अगस्त के बीच जन भारत के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करने का सरकार का प्लान है.

आज हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है लेकिन एक समय था जब हर घर पर तिरंगे को लहराया नहीं जा सकता था. ऐसे बहुत से बदलाव हुए, जिसके बाद आम आदमी घर, दफ्तर और स्कूलों में तिरंगा फहरा सका. 2002 में फ्लैग कोड में बदलाव के बाद आम आदमी को ये अधिकार मिला. आज जब हर घर तिरंगा फहराने की बात हो रही, ऐसे में तिरंगे के फ्लैग कोड के प्रावधानों के बारे में बता रहे हैं.

फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के क्लॉज 2.1 के अनुसार, हर व्यक्ति को स्वतंत्रता है कि वो सार्वजनिक, निजी या शैक्षीक संस्थान में तिरंगा फहरा सकते हैं. हालांकि, तिरंगे को फहराने के समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि 1971 के Prevention Of Insults To National Honour Act के तहत कुछ नियम हैं जिनको सभी को ध्यान में रखना चाहिए.

क्या हैं तिरंगे को फहराने के नियम?

> तिरंगा फहराते समय आप ध्यान रखें कि तिरंगा का सम्मान सर्वोपरि हो. कभी भी आपको गंदा या फटा हुआ झंडा नहीं फहराना चाहिए.
> तिरंगे को कभी भी उल्टा नहीं फहराया जाए. जब आप तिरंगा फहराएं तो सबसे ऊपर केसरी रंग नजर आना चाहिए.
> झंडे को किसी के भी समक्ष झुकाया नहीं जाए. साथ ही, तिरंगे के आसपास कोई दूसरा ध्वज उससे ऊंचा न हो, न ही उसकी बराबरी पर हो.
> तिरंगे के पोल पर कोई और चीज न रखी जाए. इसमें फूल मालाएं और प्रतीक चिन्ह शामिल हैं.
> तिरंगा फहराते समय न वो जमीन पर लगे न पानी में.
> तिरंगे को किसी पहनावे के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. आप अपने रुमाल, कुशन या किसी भी ऐसी चीज पर तिरंगे का इस्तेमाल नहीं कर सकते. साथ ही, तिरंगे पर कुछ लिखा भी नहीं जा सकता.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?