बड़ी धूमधाम से अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर निकाली गई शहीद स्मारक तिरंगा यात्रा

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अमृतपुर में निकाली गई शहीद स्मारक तिरंगा यात्रा
पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है और बड़ी धूमधाम से अमृत महोत्सव के पावन पर्व को मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड राजेपुर द्वारा शहीद स्मारक का पूजन अर्चन कर अमृत महोत्सव यात्रा निकाली गई।

अखंड भारत के संकल्प को लेकर शहीद स्मारक एवं भारत माता का पूजन किया गया। पूजन के उपरांत संघ के पदाधिकारियों एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से मिलकर कस्बा अमृतपुर में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा निकालने के साथ साथी चारों तरफ राष्ट्रभक्ति के गीत संपूर्ण जनमानस को सरोकार कर रहे थे। डीजे की धुन पर बज रहे राष्ट्रभक्ति के गीत मानव तिरंगा यात्रा के साथ साथ आजादी के अमृत महोत्सव को चार चांद लगा रहे थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवीण भाई मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अमृत महोत्सव यात्रा में शिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी, सिंह, जेपी सिंह, शैलेंद्र भदोरिया, संदीप तिवारी, रमाकांत त्रिवेदी राघव अवस्थी मोनू सोलंकी प्रशांत शर्मा रवि सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अमृतपुर अनिल कुमार चौबे पुलिस बल के साथ लगातार अमृत महोत्सव यात्रा के साथ साथ चलते रहे।

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?