जहानगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
प्रेमी युगल नें पहले रिश्तों की मर्यादा तोड़ विवाह का प्रयास किया.जब परिजन उनके रास्ते में रुकावट बने तो उन्होंने आत्महत्या का फैसला कर लिया.थाना मेरापुर के ग्राम अछरोड़ा निवासी 18 वर्षीय अखिलेश पुत्र विजय सिंह राजपूत का शव उसके मामा रघुनाथ सिंह निवासी चुरसई जहानगंज के घर के कमरें में फांसी पर झूलता मिला.उसी कमरें में जमीन पर अखिलेश के मामा रघुनाथ की पुत्री रोशनी का शव पड़ा था.बताया जा रहा है दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था . अखिलेश
अहमदाबाद में नौकरी करता था.जहाँ से दो दिन पूर्व ही वह अपने गाँव आया था. गाँव आनें के बाद वह अपने मामा रघुनाथ के घर बीते दिन आया था. मिली जानकारी में मुताबिक अखिलेश का प्रेम प्रसंग उसकी मामा रघुनाथ की पुत्री 17 वर्षीय रोशनी के साथ चल रहा था.परिजन रिश्तों की मर्यादा के चलते विवाह के लिए राजी नही थे.जिससे खफा होकर दोनों नें आत्महत्या करनें का फैसला लिया. सुबह जब रघुनाथ कमरें के पास मबेशियों के लिये दाना लेनें गये तो उन्होंने कमरे के गेट में धक्का दिया. कमरें की कुण्डी धक्का देनें से खुल गयी कमरें के भीतर का नजारा देखकर उनकी चीख निकल गयी. फांसी पर अखिलेश का शव झूल रहा था और रोशनी का शव जमीन पर पड़ा था . मृतका रोशनी के मुंह से जहरीली पदार्थ की महक आ रही थी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची जाँच की. फिल्ड यूनिट टीम नें नमूनें संग्रहित किये. पुलिस नें शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.