भीषण सड़क हादसा, टैंकर ने टेंपो को मारी टक्कर, सभी 12 यात्रियों की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यहां टैंकर ने सामने से टेंपो को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो में सवार करीब 6 सवारियां उछलकर हाईवे पर गिर गई। भागने के चक्कर में टैंकर उनको रौंदता हुआ निकल गया।


हाईवे पर करीब लाशें करीब 50 मीटर तक सड़क पर बिखर गईं। टक्कर से टेंपो कई हिस्सों में बंट गया। छत उड़ गई। कुछ सवारी टेपों में अंदर फंस गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उनको बाहर निकाला। अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में 8 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 बच्चा है। इनमें से 10 मृतक मदनापुर थाने के दमगड़ा गांव के रहने वाले थे। वहीं, 2 लोग जलालाबाद रहने वाले थे। सभी गंगा स्नान के लिए ढाई घाट जा रहे थे। सुबह 11 बजे हादसा हुआ। एसपी का कहना है कि कोहरे के चलते हादसा हुआ।
हादसे के बाद हाईवे पर करीब 50 मीटर तक शव बिखर गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो करीब 25 मीटर तक उछल गया। छत टूट गई।हादसे के बाद ड्राइवर टैंकर छोड़कर चालक भाग गया।
हादसे के बाद ड्राइवर टैंकर छोड़कर चालक भाग गया.हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टेंपो में सवार कोई भी शख्स नहीं बचा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर की स्पीड तेज थी, उसने सामने से ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर से करीब 25 मीटर तक ऑटो पीछे की तरफ उछल गया। अंदर बैठी करीब 5-6 सवारियां हाईवे पर गिर गई।


इसके बाद टैंकर चालक ने भागने की कोशिश की। इसमें वह सड़क पर गिरी सवारियों को रौंदते हुए निकल गया। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अगर टैंकर नहीं रौंदता तो सवारियों की जान बच सकती थी। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। SP अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चालक का पता लगाया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अगर टैंकर नहीं रौंदता तो सवारियों की जान बच सकती थी।
पुलिस के मुताबिक, हादसे में 4 परिवार के दो-दो लोगों की मौत हुई है। इनमें लालाराम और उनके भाई पुत्तू लाल, सियाराम और उनके भाई सुरेश, रंपा और बेटे राहुल, ऑटो ड्राइवर अनंतराम और उनकी मां बसंता की मौत हो गई। इसके अलावा, लवकुश, यतीराम, पोथीराम, रूपा देवी की भी मौत हुई है।सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?