फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
राजेपुर थाने में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गोकशी किया गिरफ्तार बीते 15 अगस्त की रात गौकशी करनें जा रहे दो आरोपियों को पुलिस नें गिरफतार कर उनका मंगलवार को चालान कर दिया|
थाना राजेपुर को रात लगभग 2:29 बजे सूचना मिली की ग्राम सथरा मार्ग पर तीन आरोपी एक गाय को गौकशी करनें जा रहे हैं| सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी | दो नगला केबल चकमार्ग पर राजवीर पुत्र जगमोहन के खेत में खड़े बबूल के पेंड के नीचे एक गाय बंधी हुई मिली| पुलिस नें मौके से आरोपी राजू उर्फ राजिक अली पुत्र अली मोहम्मद निवासी सोता बहादुर व तालिब पुत्र युनुस निवासी सोताबहादुरपुर गिरफ्तार कर लिया| जबकि मौके से आरोपी घासीराम पुत्र शिव मंगल सिंह निवासी सथरा राजेपुर फरार हो गया| पुलिस नें दिनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजू उर्फ राजिक व तालिब का चालान कर दिया|
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट