दिहाड़ी मजदूर लाइन मैन की पोल गिरने से हुई मौत,पुलिस मौके ने जांच पड़ताल की

कायमगंज ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, शाहनवाज खान की रिपोर्ट 

कोतवाली क्षेत्र के गांव भटासा निवासी प्रेमचंद जाटव का 21 वर्षीय पुत्र अंकुल ठेकेदारी में दिहाड़ी मजदूरी कर बंच केबिल डालने का कार्य करता है परिजनों ने 12000/रूपये किलोमीटर के हिसाब से बंच केबिल का दिहाड़ी दी जाती है आज वह उलियापुर गांव में पोल पर चढ़कर काम कर रहा था तथा बंच केबिल डालने के लिए पोल पर चढ़ा हुआ था जबकि पोल नीचे से गलकर टूटने की कगार पर था। मृतक अकुल का भाई श्रीकृष्ण ने बताया कि वह अपने भाई के साथ कार्य करता है भाई को गले हुए पोल पर चढ़ने के लिए मना भी किया था पर अंकुल नही माना और पोल पर चढ़ गया जैसे ही बंच केबिल पोल पर डाली वैसे ही पोल गले हुए स्थान से टूट गया जिससे पोल पर चढ़ा हुआ युवक ऊपर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल होगया घायल अवस्था मे अंकुल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर अमरेश ने अंकुल को मृत घोषित कर दिया मृतक अंकुल के तीन भाई व एक बहन है मृतक की शादी दो साल पहले जौनपुर से हुई थी मृतक के एक बर्ष की बेटी भी है। सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज विधासागर तिवारी मयफोर्स के सरकारी अस्पताल पहुंचे तथा परिजनों से जानकारी कर जांच पड़ताल की.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?