सामने आ रही पिकअप को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो ,एक व्यक्ति हुआ घायल

कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, शाहनवाज खान की रिपोर्ट 

पिकअप को बचाने में अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया जिससे उसमे बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया| जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार कंपिल थाना कस्बा के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी रामआसरे पुत्र दयाराम उम्र- 55 वर्ष कायमगंज से टेंपो में मिठाई लाद कर कम्पिल जा रहे थे जब वह सिकंदरपुर खास के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही पिकअप को बचाने के चक्कर में टेंपो पलट गया हालांकि टेंपो चालक तो बाल बाल बच गया लेकिन उसमे बैठे रामआसरे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में तत्काल उसे टेंपो चालक सुनील निवासी अताईपुर द्वारा ई रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर होने पर लोहिया अस्प्ताल रिफर कर दिया गया। राहगीरों की मदद से उनके घायल होने की सूचना परिजनों को दे दी गई है .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?