आरोही टुडे न्यूज- जनपद फर्रुखाबाद शमशाबाद निवासी मोहन गंगवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर मोहन गंगवार ने कहा कि वह पूर्ण निष्ठा के साथ समाजवादी पार्टी में कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं, आज उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है वह राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने इस अवसर पर मोहन गंगवार को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में उनसे संपूर्ण भागीदारी की अपेक्षा करते हैं। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।