सीएचसी में खड़ी ओमनी कार में भीषण आग लगनें से मचा हड़कंप

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बरसों पुरानी कंडम एम्बुलेंस ओमनी सीएचसी में खड़ी ओमनी कार में भीषण आग लगनें से हड़कंप मच गया.  अफरा-तफरी के बीच सीएचसी कर्मियों नें बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर परिसर में कबाड़ हो चुकी एक ओमनी कार खड़ी है. जिसमे सोमवार को अचानक आग लग गयी. जिससे कार में लपटें उठती देख मौके पर भीड़ लग गयी . सीएचसी प्रभारी डॉ. आरिफ सिद्दीकी, डा.अमित वर्मा, फारमासिस्ट आलोक कटियार आदि मौके पर पंहुचे . अस्पताल कर्मियों नें बाल्टी आदि से आग पर काबू पाया. सीएचसी प्रभारी डा. आरिफ सिद्दीकी नें बताया कि किसी नें सिगरेट आदि कोई चीज पीकर कार में फेंक दी जिससे आग लगी.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?