राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीपुर बदायूं मार्ग पर तेज रफ्तार बाइकों की भिडंत में पांच गंभीर रूप से घायल हो गये| सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया.
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के कलान रसोईया निवासी 40 वर्षीय लाला राम पुत्र रामस्वरूप अपने 22 वर्षीय पुत्र संजीब के साथ फर्रुखाबाद की तरफ से अपने घर कला जा रहे थे| वहीं सामने से अमृतपुर निवासी 40 वर्षीय संतोष पुत्र शिवपाल, 35 वर्षीय पत्नी ज्योति और 5 वर्षीय पुत्र के साथ फर्रुखाबाद शादी के कपड़े लेनें जा रहे थे| उसी दौरान दोनों बाइक सबारों की ग्राम मोहद्दीपुर के निकट दोनों की बाइके आमने-सामने से टकरा गयीं| जिससे दोनों बाइकों पर सबार पाँचों गंभीर रूप से घायल हो गये| मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया| डा.अमित वर्मा ने बताया है कि लालाराम व संजीव की हालत गंभीर होने पर जिला लोहिया अस्पताल रेफर किया.