फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष “सशक्त पीडीए के शिल्पकार” अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की स्वीकृति से एवं समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान के कुशल नेतृत्व में जनपद की विधानसभा कायमगंज के सेक्टर मई रशीदपुर, जिराउ और चितवनपुर पिथु के कई गांवों में जाकर “छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान” के तहत सुमित कन्हैया (प्रभारी/राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी छात्र सभा) के द्वारा संचालित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में जनपद फर्रुखाबाद के वरिष्ठ नेता डॉ नवल किशोर शाक्य (प्रत्याशी लोकसभा) बतौर मुख्य अथिति और यूथ प्रभारी पुष्पेंद्र यादव (जिला उपाध्यक्ष) बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शानदार शिवम यादव और उनकी पूरी महानगर, जिला व विधानसभा कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के सभी वरिष्ठ साथी मनदीप यादव (प्रदेश सचिव), रोहित पाल (जिला उपाध्यक्ष, युवजन सभा), नितेश कुमार, मनोज राजपूत, अजय शाक्य, सुनील कुमार, विनोद यादव, अजीत यादव, अवनीश शाक्य, आकाश यादव, फाजिल (अध्यक्ष विधानसभा), अनिरुद्ध, नागेन्द्र (जिला उपाध्यक्ष), आकाश कुमार, राजीव कुमार अंबेडकर, राजकुमार प्रजपति, रविन्द्र प्रजापति, निशु चौहान, शैलेन्द्र चौहान, डॉ जसवीर सिंह, फूल सिंह जाटव, चंद्रपाल सिंह जाटव, गेंदनलाल प्रजापति, डॉ हरिओम पाल, सुलतान सिंह यादव, भूरे सक्सैना, अतर सिंह यादव, संदीप सकसेना, गिरिस सक्सेना, रिंकू सक्सेना आदि फ़र्रूख़ाबाद के साथी उपस्थित रहे।