फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज – आज बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा फर्रुखाबाद 78 वां स्वतंत्रता दिवस मानाया । इस अवसर पर बैंक स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ बैंक मित्र व्यापारी श्याम मनोहर दुबे शामिल हुए। बैंक के शाखा प्रबंधक हिमांशु वर्मा ने ध्वजारोहण कर सभी साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की व सभी को संबोधित किया।
बैंक ने इस अवसर पर अपने किसान भाइयों के के.सी.सी कार्ड डेयरी व कृषि ऋण छोटे व मझले अधमित्रों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि पीएम विश्वकर्मा आदि योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान किया गरीब व मौजूद वर्ग के लोगों के जीवन की सुरक्षा व पेंशन के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, वह अटल पेंशन योजना, के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर बैंक ने 666 दिन की अवधि जमा योजना, में अच्छा ब्याज देने की योजना, लॉन्च की है