फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आज यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सयैद अम्मार अली ज़ैदी व विधानसभा अध्यक्ष पति शिवाशिष तिवारी के नेतृत्व में प्रोग्राम पूर्व विधायक स्वर्गीय विमल प्रसाद तिवारी जी की पौत्र बधू फर्रूखाबाद यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती शिवांगी तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में झंडा फहरा कर यूथ कांग्रेस का नारा “तिरगा जान है हमारी बेटियां शान हैं हमारी” महिलाओं को साथ लेकर चलने की मुहिम को पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया। यूथ कांग्रेस हमेशां महिलाओं को आगे रखने का कार्य करेंगी।
जिलाअध्यक्ष सयैद अम्मार अली ज़ैदी ने कहा शहीदों को नमन करके उनको याद किया। जिसमे वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल मिश्रा विधानसभा पति शिवाशिष तिवारी डॉ पी०एन० सक्सेना कार्यवाहक शहर अध्यक्ष श्री अकुर मिश्रा और सनी जैन जिला उपाध्यक्ष आरिफ अली जिला सचिव फैसल खान जिला सचिव अनस अंसार जिला उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा वात्सल्य मिश्रा अंजली मिश्रा सना तिवारी सीता तिवारी शोभना मिश्रा आदि मौजूद रहे।