श्री रामलीला परिषद फतेहगढ़ की बैठक हुई सम्पन्न

फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

श्री रामलीला परिषद फतेहगढ़ की बैठक बलराम गैस एजेंसी के प्रांगण में श्री नारायण त्रिवेदी, अरविंद बाजपेई, सत्यमोहन पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से रामलीला के सफल आयोजन पर विचार किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चंदा एकत्र करने पर जोर दिया गया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अन्य कई बिंदुओं पर भी विचार किया गया। सभी ने एक स्वर में चंदा एकत्र करने पर बल दिया ताकि राम बरात एवं दशहरा को पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक भव्य बनाया जा सके।

श्री नारायण त्रिवेदी ने श्रीराम लीला परिषद के गौरवशाली इतिहास का वर्णन कर लोगों से आवाहन किया की कार्यक्रम में एकजुट होकर कार्यकम को सफल बनाएं।सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कमेटी के सदस्यों ने सभी से समाज के धार्मिक कार्यों में जुड़ने का आवाहन किया। बैठक में कमेटी सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

जिसमें मुख्य रुप से अजीत मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी, रवीश द्विवेदी, अतुल मिश्रा, पंकज अग्रवाल, अभय गोस्वामी, अल्लादीन, नरेश चंद्र वर्मा, दीक्षित, गिरीश बाबू बाथम, अभय गोस्वामी, रविंद्र कुमार वैश्य, आदि लोग मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?