फर्रुखाबाद। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन द्वारा प्रथम कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 101 कांवडिय़ों ने पांचाल घाट से जल भरा संत ईश्वर दास एवं शिव स्वरूप बच्चा स्वामी ने कांवडि़ए का पूजन किया कावड़ यात्रा में सैकड़ो भक्तों के द्वारा हर हर महादेव हर हर गंगे से के साथ यात्रा आरंभ हुई यात्रा में डीजे पर महिलाएं पुरुष हर हर महादेव के नारे लगाते हुए चल रहे थे महिलाओं एवं पुरुषों ने जमकर नृत्य भी किया यात्रा कादरी गेट धुमना बाजार चौक रेलवे रोड होते हुए पांडेश्वर नाथ मंदिर पहुंची यात्रा का जगह-जगह रोक कर भक्तों ने आरती उतारी पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण किया भक्तों ने पांडेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया एवं महा आरती के साथ प्रसाद वितरण भंडारा की व्यवस्था की गई.
संयोजक लखन दीक्षित सांसद मुकेश राजपूत अनूप मिश्रा प्रमोद बाजपेई डॉक्टर ऋषि नाथ गुप्ता मृदुल चतुर्वेदी विनोद अग्निहोत्री सुनील कुमार शुक्ला नीरज दीक्षित ज्योति प्रकाश बाजपेई शैलेंद्र सिंह शिवम मिश्रा आदेश दीक्षित ज्योति अग्निहोत्री रामू श्यामू अंकित डॉक्टर मोहित मुदित आयुष पारस आदित्य गुडिय़ा सोमू दीपा संगीता सुनीता बिट्टू शशि रुचि शीलू सहित सैकड़ो भक्तों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया.
यात्रा संयोजक राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष लखन दीक्षित ने बताया कि यह प्रथम प्रयास है भक्तों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया यात्रा को और भी भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा बस आप सभी भक्तों का सहयोग मिलता रहे.