कायमगंज , फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 20931 बांद्रा एक्सप्रेस कायमगंज रेलवे स्टेशन पर आने ही वाली थी कि उसी समय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की पटरी पर आकर लेट गया । जब तक उसे ऐसा करते हुए लोगों ने देखा , लोग कुछ समझ पाते या प्रयास करने की कोशिश करते – तब तक धड़धड़ाती हुई एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर पहुंच गईं । जिससे कटकर अज्ञात की मौत हो गईं । बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर से चलकर बांद्रा के लिए जा रही थी । उसी समय रेलवे स्टेशन कायमगंज पर यह घटना घटित हो गई ।पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का ट्रेन से कटकर क्षत – विक्षत हुआ शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश शुरू कर दी है । लेकिन फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है । मृतक काले रंग का जींस का पेंट तथा लाल रंग का अंडरवियर और आसमानी रंग की शर्ट पहने हुए हैं । घटना लगभग सुबह 9:30 बजे की होना बताई जा रही है । अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक कहीं दूर का रहने वाला है । यदि पड़ोस का रहने वाला होता तो इतने प्रयास के बाद कोई न कोई उसकी शिनाख्त करने आ ही जाता या फिर मौके पर मौजूद भीड़ में से कोई उसे अवश्य पहचान लेता । जिस तरह वह व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर लेटा उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी आने का समय उसे ज्ञात होगा और ऐसा उसने जानबूझकर आत्महत्या करने के लिए ही किया होगा l मृतक के शव का रेलवे पुलिस ने पंचनामा भर कर अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया .