अखिल भारत हिन्दू महासभा (विद्यार्थी प्रकोष्ठ) के द्वारा डॉक्टर मोमित्ता देवनाथ को दी गई श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आज अखिल भारत हिन्दू महासभा विद्यार्थी सभा के द्वारा काशीराम कालोनी हैवतपुर गाड़िया में 9 अगस्त को कोलकाता में जो बहन डॉक्टर मोमित्ता देवनाथ जी के साथ जो घटना घटित हुई उनको लेकर श्रद्धांजलि वा शोक सभा की गई जिसमे हिन्दू महासभा विधार्थी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने इस घटना को अत्यधिक निंदनीय बताकर आक्रोश जताया वा हिन्दू महासभा के युवा जिलाध्यक्ष मोनू तिवारी ने कहा की इस प्रकार की घटना अत्यधिक निंदनीय है इस पर प्रांत की सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए दोषी को सरेआम फांसी देकर मात्र शक्ति का सम्मान बचाना चाहिए इस पर हिन्दू महासभा के प्रदेश सचिव दीपक शर्मा ने आक्रोश जताते हुए हुए कहा की मातृशक्ति बहनों के साथ इस प्रकार का द्रुव्यहार नहीं होना चाहिए हिन्दू महासभा बर्दास्त नही करेगी.

मातृशक्ति ही संसार का आधार है ऐसे दोषी किसी धर्म या किसी समुदाय के हो उनके साथ कठोर से कठोर कार्यवाही होनी ही चाहिए। इस मौके पर RLD महिला कार्यकारी जिला अध्यक्ष पुष्पा ठाकुर ने भी शोक व्यक्त किया इस मौके पर हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता सहित RLD के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला मंत्री संतोष त्रिवेदी हिमांशु दुबे अमन दुबे शिवम गुप्ता सत्यम ठाकुर बंटी शर्मा प्रांशु मिश्रा अल्ताफ रवि कश्यप दीपक कश्यप अर्जुन दीक्षित अनुज दीक्षित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?