बड़ी कामयाबी: सोलर पैनल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है थाना क्षेत्र में बीते दिवस हुई चोरी के आरोपी को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि थाना राजेपुर के ग्राम जैनापुर के मजरा बकसपुर महेशपुर निवासी सतेन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रेम चन्द्र ने सोलर प्लेट चोरी किये जानें का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी तथा विवेचना उपनिरीक्षक अजय सिंह कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस नें बीती रात तीन चोरी की सोलर प्लेट सहित आरोपी शशांक उर्फ अंकित शुक्ला पुत्र सूर्य प्रकाश को गिरफ्तार किया है। राजेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी नें बताया कि 9 सोलर प्लेट चोरी हुई थीं जिनमे से तीन को बरामद किया गया है।बाकी की 6 सोलर प्लेट की जानकारी जुटायी जा रही।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?