जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस भर्ती बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस भर्ती बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने 21 अगस्त 2024 को पुलिस भर्ती परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए व्यापक तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सुबह 7 बजे ट्रेजरी पर उपस्थित होंगे और परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्रों के भीतर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, पर्स, स्मार्ट बैंड, स्मार्ट वॉच, सनग्लासेस, और हैंडबैग ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी की दुकानें, साइबर कैफे और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की दुकानें बंद रहेंगी। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम और स्ट्रांग रूम स्थापित किए जाएंगे। केंद्रों के बाहर क्लॉक रूम बनाए जाएंगे और सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने संबंधित केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित जिला गन्ना अधिकारी के वेतन रोकने का भी आदेश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?