फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की कप्तानी में पुलिस ने मादक पदार्थों के दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को धर दबोचा है। शातिरों के पास से पाँच किलो अफीममिली है। जिसकी कीमती लगभग एक करोड़ रुपये है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को जानकारी थी,
की अन्तर्राज्यीय तस्कर जिले में अफीम एवं अन्य मादक पदार्थों की आपूर्ति कर रहे हैं। पुलिस ने मादक पदार्थों के डॉन को दबोचने के लिए कई मुखबिर लगा रखे थे। रविवार को पुलिस को भनक लगी कि कुजल मुण्डा निवासी ग्राम तारूब, थाना खूटी जिला खूटी, झारखण्ड तथा हरप्रसाद पुत्र प्रीतम लाल निवासी ग्राम गौहान, थाना शाही, जनपद बरेली जिले में मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिए आए हुए हैं। एसपी अशोक कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन में शातिरों को धर-दबोचने की पूरी रूपरेखा तैयार की गयी। एसओजी प्रभारी बलराज भाटी, मोहम्मदाबाद कोतवाल दिलीप कुमार बिन्द व अन्य पुलिस कर्मियों ने मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में धीरपुर चौराहे से कुंजल व हरप्रसाद को धर दबोचा। तलाशी में अभियुक्तों के पास से पांच किलो अफीम के अतिरिक्त दो एण्ड्राइड मोबाइल, 23 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। जिस बाइक पर दोनों शातिर सवार थे, वह भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शातिर झारखंड व उड़ीसा से अफीम को लाने के बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में आपूर्ति करते थे।