आलोक शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक ही युवती से दो युवकों के प्रेम करने की कहानी सामने आई है। हरियाणा से भगाकर लाई गई इस युवती को जब हरियाणा पुलिस ले गई तो दोनो दोस्तों ने जहर खा लिया। जिससे एक की मौत हो गई और एक जिंदगी और मौत से लोहिया अस्पताल में जूझ रहा है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर निवासी सूरज शर्मा (19) पुत्र राज पाल और आकाश पाल (18) पुत्र प्रमोद कुमार पाल के बीच एक अरसे से दोस्ती थी। आकाश पाल का पिता दिल्ली में नौकरी करता था। वह रक्षाबंधन से पहले आकाश पाल को अपने साथ दिल्ली ले गया। सूरज शर्मा हरियाणा में नौकरी करता था। वह हरियाणा से एक युवती को भगा लाया था। रक्षाबंधन के बाद हरियाणा पुलिस युवती को अपने साथ ले गई।
नतीजतन सूरज शर्मा और आकाश पाल ने गुरुवार को जहर खा लिया। दोनों को गंभीर अवस्था में बेबर रोड पर गंभीर अवस्था मे पाकर आकाश पाल के पिता प्रमोद कुमार लोहिया अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने सूरज शर्मा को मृत घोषित कर दिया और आकाश पाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया गया है कि दोनों दोस्त एक ही युवती के साथ प्रेम करते थे। उसके चले जाने के बाद इन दोनों ने जहर खा लिया। जिससे एक की जान चली गई है।