लोहिया अस्पताल में अज्ञात युवक की पड़ी मिली लाश

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – लोहिया जिला अस्पताल में एक युवक का शव टेंक में पड़ा मिला| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पड़ताल की| लेकिन शिनाख्त नही हो सकी|
थाना कादरी गेट के आवास विकास राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के पीछे टैंक में एक युवक का शव पड़ा मिला। कबाड़ा बिनने वाली महिला ने जब शव देखा तो हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी सीएमएस को दी गई।

सूचना पर डायल 112 पुलिस, थाना प्रभारी कादरी गेट की फोर्स भी आ गयी| सीएमएस डा. अशोक प्रियदर्शी, डॉक्टर श्रेय खंडूजा सहित आदि विभागीय लोग भी आ गये| शव औंधे मुंह टैंक में पड़ा था, उसकी टांगे बाहर दिख रही है। शरीर पर चेकदार नीली शर्ट और काला लोवर पहने हुए था। शव से कुछ ही दूरी पर एक मटमेले रंग का पेंट रखा मिला। थानाध्यक्ष कादरी गेट अवध नारायण पांडे ने भी पहुंच कर जांच पड़ताल की। उन्होंने सीएमएस से शव निकलवाने को कहा है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?