फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज । विश्व फोटोग्राफी दिवस सप्ताह के अंतर्गत मीडिया सेंटर और एशियन कंप्यूटर के संयुक्त तत्वावधान में 24 अगस्त को एक गोष्ठी और फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम एशियन सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, होंगे। कार्यक्रम संयोजक अनुराग पाण्डेय रिंकू ने जानकारी दी कि यह आयोजन एशियन कंप्यूटर सेंटर, जोगराज स्ट्रीट में होगा। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।