चकरनगर/इटावा।उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने आज थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार से शिष्टाचार भेंट कर कस्बा में दुकानदारों के सामने आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया, उन्होंने हर बात को नोट कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान व कस्वा अध्यक्ष आश मोहम्मद उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश की अगुवाई में कई पदाधिकारियों के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार से शिष्टाचार भेंट की जिसमें व्यापार मंडल ने चकरनगर कस्बा में कुछ ज्वलन्त समस्याओं का पर संज्ञान लेने के लिए आग्रह किया तो उन्होंने उचित समस्याओं के उचित निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।एक समस्या यह है जो प्राइवेट लिमिटेड कैशकाउंटर चल रहे हैं वहां भी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए कुछ जवानों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए जो दिन में दो चार बार इन प्राइवेट कैश काउंटरों पर जाकर अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए तथा वहां की गतिविधि को समझ कर विधिक कार्यवाही की जाए,ताकि किसी भी धन का आदान प्रदान करने वाले उपभोक्ता को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा एक समस्या यह भी है कि तीन पहियों वाले वाहन प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है जो लगभग समय की मांग भी है। इनके बहुतायत में प्रचलन चलते बड़े वाहनों को किनारा पकड़ना पडा, पर यहां पर यह समस्या है कि असंतुलित गाड़ी पर तेज रफ्तार चलने से बहक जाते है या खाई में पलट जाते हैं। इनके साथ जो डैग लगे हुए हैं इतनी तेज आवाज में बजते हैं कि दूसरे की आवाज सुनना भी मुश्किल होता है। पीछे से कोई होर्न देता ही रहे तो यह सुनते भी नहीं।चौराहे से लेकर हर जगह इस तेज आवाज से ग्राहक और दुकानदार दोनों ही परेशान होते हैं, जैसी आदि समस्याओं को रखा गया जिसे थाना प्रभारी ने नोट किया। इसके बाद जिलाध्यक्ष अपने साथियों के साथ गढ़ाकास्दा,भरेह आदि स्थानों पर दुकानदारों से मिलकर विचार साझा किए। दुकानदारों ने हार्दिक स्वागत कर अपनी-अपनी समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया जिसके समाधान हेतु अध्यक्ष ने आश्वासन दिया। इस भ्रमण के दौरान जिलाध्यक्ष संतोष चौहान, जिला प्रभारी शिवभूषण सिंह चौहान, चकरनगर अध्यक्ष आश मोहम्मद, महामंत्री गौरव चौहान, उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष अवनीश पांडेय, महासचिव आमिर मोहम्मद, राहुल सिसोदिया,पवन आदि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।