मोटरसाइकिल चोरी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, नौ वाहन बरामद

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत थाना नवाबगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है।
विवरण के अनुसार थाना नवाबगंज में पंजीकृत मुकदमा की विवेचना के चलते मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस अभियान में कुल 9 चोरी की गई मोटरसाइकिलों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गये विशाल पुत्र वीरेंद्र सिंह, अंकित उर्फ यश द्विवेदी, जीतू पुत्र सुरेश ने पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने कबूल किया कि वे विभिन्न जिलों से मोटरसाइकिलें चुराकर उन्हें सस्ते दामों पर बेचते थे। पुलिस ने इन्हें चोरी की मोटरसाइकिलें बेचते समय गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही में शामिल थाना नवाबगंज पुलिस टीम थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह , उ0नि0 हेमंत कुमार, उ0नि0 मो. अकरम, उ0नि0 इंद्रजीत सिंह, उदयवीर सिंह, अशोक कुमार सिंह, करण कुमार, आरक्षी सुधांशु, एसओजी टीम के प्रभारी जितेंद्र पटेल, गजराज सिंह, आरक्षी दिव्यांशु, विकास चौधरी, आरक्षी विनोद कुमार, सर्विलांस टीम के प्रभारी विशेष कुमार, करण यादव, अनुराग सामिल रहे। अभियान के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?