कायमगंज , फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज नेटवर्क – पूर्व विधायक श्रीमती लुईस खुर्शीद का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम जारी है, जो कल तक चलेगा। इस दौरान वे कायमगंज में कांग्रेस के वरिष्ठ सहयोगी नदीम अद्दा और युवा नेता अनस सिद्दीकी के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगी और शोक व्यक्त करेंगी।
इसके साथ ही, श्रीमती लुईस खुर्शीद कायमगंज की उन दो दलित बेटियों के परिजनों से भी मिलेंगी, जिनकी हाल ही में दर्दनाक मौत हो गई थी। वे उनके परिजनों को सांत्वना देंगी और इस कठिन समय में उन्हें ढांढस बंधाएंगी। इस दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी उनके राजनैतिक सचिव फरीद चुगताई ने दी है। इस दौरान लुईस खुर्शीद का स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य सहयोगियों से भी मिलने का कार्यक्रम है, जिससे वे पार्टी के भीतर चल रहे विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा करेंगी।