दो सहेलियों की मृत्यु के संबंध में सपा का प्रतिनिधि मंडल मृतकों के परिवारीजनों से मिलेगा

कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पिछले दिनों फर्रुखाबाद की कायमगंज विधानसभा के अंतर्गत ग्राम भगवतीपुर में दो सहेलियों की मृत्यु के संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल कल दिनांक 29 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे ग्राम भगवतीपुर पहुंचेगा। यह प्रतिनिधिमंडल भगवतीपुर में श्री पप्पू जाटव की पुत्री तथा श्री रामवीर जाटव की पुत्री जिनके शव पेड़ पर लटके मिले, परिवार का आरोप है कि दोनों लड़कियों की हत्या की गई है। जिसकी जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु यह प्रतिनिधिमंडल गांव भगवतीपुर जनपद फर्रुखाबाद दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगा । जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया यह उपरोक्त प्रतिनिधिमंडल अपनी जांच की रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष  चंद्रपाल सिंह यादव, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मिठाई लाल भारती, फर्रुखाबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव डॉ नवल किशोर शाक्य, कायमगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर, नगर अध्यक्ष फर्रुखाबाद  राघव दत्त मिश्रा, प्रदेश महासचिव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ श्रीमती शशिमा सिंह दोहरे एवं कायमगंज के विधानसभा अध्यक्ष सोमेंद्र यादव शामिल होंगे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?