अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
गंगा पार क्षेत्र के कई गांवो में बंदरों का आतंक बना हुआ है। आवारा बंदर लोगों पर दौड़ पडते हैं और काटकर उन्हें जख्मी कर देते हैं। फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं स्कूली बच्चों पर हमलावर हो जाते हैं और घरों में घुसकर गृहस्थी के समान को तहस-नहस कर देते हैं। ग्राम बरुआ में छत पर कपड़े सुखाने गई महिला पर बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मोहल्ले के लोग दौड़कर पहुंचे और बंदरों के झुंड से उस महिला को बचाया। लेकिन तब तक महिला जख्मी हो चुकी थी और उसके शरीर से कई जगह खून रिश रहा था। आनन फानन परिजन उसे ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ग्राम बरुआ राजेपुर अमृतपुर गुजरपुर राजपुर आदि ऐसे गांव हैं जहां बंदरों का आतंक पिछले कई वर्षों से है। यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इन बंदरों के पकड़वाय जाने की मांग कई बार की परंतु नतीजा कुछ नहीं निकला। अब यह बंदर इतने खूंखार हो चुके हैं कि अक्सर लोगों पर हमलावर होकर उन्हें घायल कर देते हैं।