जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजेपुर ब्लॉक की ग्राम प्रधान हुई सम्मानित

 

अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – जल ही जीवन है और जीवन जल के बगैर चल नहीं सकता इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी की टंकियां बनवाई जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिल सके और प्रदूषण से बचाव हो सके।
प्रदूषण जल से अनेकों बीमारियां फैलती हैं जिसमें डायरिया टायफाइड पीलिया व अन्य उदर संबंधित रोग लोगों को जकड़ लेते हैं और फिर इससे धन व शरीर दोनों को हानि पहुंचती है। ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार का यह कदम सराहनीय है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें ऐसे ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने जल जीवन मिशन को अपनी मेहनत से आगे बढ़ाया और स्वच्छ जल उपलब्ध कराने में सरकार की मदद की। विकासखंड राजेपुर के ग्राम बलीपट्टी रानी गांव की प्रधान शशि शुक्ला को जल मंत्री स्वतंत्र देव द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इन्हें प्रशंसी पत्र देते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे ग्राम प्रधान जिन्होंने विकास को अपना मकसद समझा और ग्रामीणो तक स्वच्छ जल पहुंचाने में पीछे नहीं रहे। जल जीवन मिशन में अपना अमूल योगदान देने वाले अन्य ग्राम प्रधानों को भी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?