वाई जे के वी एस क्लब फर्रूखाबाद के द्वारा सेलेब्रटी मीट अप-सीजन 2 का आयोजन

फर्रूखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज-   वाई जे के वी एस क्लब के द्वारा सेलेब्रटी मीट अप-सीजन 2 का आयोजन बढ़पुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विशिष्ट अतिथि रूपेश गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा एवं सम्मानित अतिथि डा.प्रशान्त श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव तथा संस्था सचिव मूलचन्द्र बाथम, सौरभ वर्मा ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन कर किया। आयोजक संजीव बाथम ने संस्था के परिचय के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरूआत यशस्वी दीक्षित के कथक नृत्य से हुयी।

इसके बाद लाखों सब्सक्राइबर्स के साथ राज शार्टस के नाम से यूट्युब चैनल चलाने वाले सुरजीत कुमार ‘कृष’ ने अपने अनुभवों एवं विचारों से लोगों को प्रेरित किया। फर्रूखाबाद मेरी जान नाम से इंस्टाग्राम चैनल चलाने वाले शिवम मिश्रा ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि किस तरह एक आम इंसान की जिंदगी लाखों फालोवर्स होने पर बदल जाती है और यह सब कठिन परिश्रम से ही मिलता है। अपने चैनल के माध्यम से फर्रूखाबाद शहर की उन सभी चीजों को दिखाने का प्रयास करते हैं जिससे फर्रूखाबाद का नाम देश-विदेश में चमक रहा है।

इसके पश्चात नगर एवं अन्य जनपदों से आये प्रतिभाशाली व्यकितयों का एक दूसरे से परिचय कराया गया जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपने शहर एवं अपने समाज का नाम रोशन किया है करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सम्मान पाने वालों में कला, साहित्य,रंगमंच, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, यूट्युब, स्केच आर्ट, माॅडलिंग, खेलकूद, लेखन, काव्य, गीत संगीत आदि के द्वारा अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। अयोध्या में रामपथ पर अपनी पेंटिग के माध्यम से कला को दिखाकर आयी मोनिका गुप्ता, वर्षा गुप्ता, श्रीकान्त, प्रभात राजपूत, एथलीट प्रिया यादव, आराध्या, अमित राजपूत, विशाल बाथम, मेकअप आर्टिस्ट आयुष दीक्षित, आयुषी मिश्रा, गम्भीर सिंह, यूट्युबर शनि कश्यप, मो.सज्जार, प्रिया गुप्ता, अंजना श्रीवास्तव, पवन कश्यप, इंस्टाग्राम इन्फलुएन्सर अक्क्षिता मिश्रा, शिवा तिवारी, सलोनी राजपूत, आरवी गुप्ता, दिव्यांशी, माॅडलिंग में रिया सिन्हा, रंगमंच अभिनेता अमित सक्सेना, दिलीप कश्यप, साहित्य से सूर्या कुमारी, योग से निर्दोष शुक्ला, केक मेकर रीतिका वर्मा, कोरियोग्राफर पुष्पा नागर आदि लोगों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा सम्मानित किया गया। मंच पर हिताक्षी वर्मा, स्नेहा श्रीवास्तव ने अपने नृत्य के साथ शानदार प्रस्तुति दी। योगेश कुमार रैपर गायक एवं विनायक दुवे ने अपने संगीत से कार्यक्रम में आए अतिथियों की वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में युवा कलाकारों की प्रतिभा को काफी सराहा और कहा कि हमारे शहर में ऐसी प्रतिभाओं को देखकर मन बहुत खुश हुआ इस तरह के आयोजन से छुपी हुयी प्रतिभाओं को सम्मान के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को मंच के माध्यम से लोगों के बीच आने का मौका मिलता है। पूर्व मिस इंडिया वल्र्ड वाइड फाइनेलिस्ट नेहा श्रीवास्तव ने लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ कैरियर से सम्बन्धित कार्यों में आगे रहने को कहा। इंस्टाग्राम और यूट्युब के माध्यम से आप अपनी रचनात्मकता को भी प्रदर्षित कर सकते हैं। आयोजक संजीव बाथम ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर की उन प्रतिभाओं को सभी लोगों के सामने लाने का है जो अपनी कड़ी मेहनत से हम सभी को गौरवान्वित होने का अवसर दे रहे हैं। आप अपनी मेहनत से रातों रात एक आम आदमी से खास आदमी बन जाते हैं। इस मौके पर शांतनु कटियार और भारत कटियार को भी बेस्ट फोटोग्राफर के रूप में सम्मानित किया गया। अतिथगणों में अंकुर गुप्ता, राजीव वर्मा, गौरव गुप्ता, रोहित तिवारी, अमित सक्सेना, लकी गुप्ता, अजीत वर्मा आदि रहे।


कार्यक्रम का सफल संचालन सचिन सिंह ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था शिवम मिश्रा, अनुराग कनौजिया, गौरव कश्यप, विशाल कश्यप, शिवम दीक्षित, प्रशान्त यादव, आतिश साध, रिषभ राजपूत, लकी कनौजिया,, काव्य साध, आशीष श्रीवास्तव, नेहा जिन्दल, मुस्कान वर्मा आदि ने सम्भाली।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?