शमसाबाद, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष “सशक्त पीडीए के शिल्पकार” अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की स्वीकृति से एवं समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान के नेतृत्व में जनपद फर्रुखाबाद में छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान के तहत स्वयं समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव/अभियान प्रभारी सुमित कन्हैया की उपस्थिति में एम ए फारूखी डिग्री कॉलेज और सुबोध नर्सरी शमशाबाद में “छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान” के अंतर्गत “पीडीए वृक्षारोपण एवं पर्चा वितरण” कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार और उनकी पूरी कार्यकारिणी के साथियों ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नदीम अहमद फारूखी चेयरमैन शमशाबाद की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुराग यादव (जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी), आनंद यादव (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष), प्रिंस गंगवार, रवि पांडे (पूर्व नगर अध्यक्ष), साजिफ खां (पूर्व नगर अध्यक्ष), हैप्पी अब्दुल्ला (जिला उपाध्यक्ष), इजहार खां (सभासद) आदि फ़र्रूख़ाबाद के साथी उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।