भाकियू अखंड प्रदेश गठन के सप्ताह भर के अन्दर ही कई जिले मे टीम गठित कर चुका है। अब अयोध्या के प्रसिद्ध संत हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास महाराज को राष्ट्रीय संरक्षक घोषित किया गया।भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को अयोध्या में संत राजू दास महाराज से भेंट की.
।इस दौरान राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बबलू दीक्षित ने संत राजू दास महाराज से संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक का दाव्यित्व स्वीकार करने का निवेदन किया।जिसे संत राजू दास महाराज ने सहर्ष स्वीकार कर किया।उन्होंने कहा कि यह देश कृषि प्रधान है। किसानों की आवाज उठाने के लिए वह संगठन की हर संभव मदद को तैयार हैं। अगर अन्नदाता खुशहाल रहेगा तो देश समृद्धि की राह पर आगे बढ़ेगा। इस दौरान नरेंद्र सोमवंशी, आशीष यादव, बजरंग दास महाराज आदि उपस्थित रहे।