फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज – शासन की मंशा के अनुरूप भू माफियाओं के खिलाफ अब जिले के भी अधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं जिसको लेकर तहसीलदार कर्मवीर सिंह के द्वारा राजेपुर राठौरी में पहुंचकर धारा 67 में चल रहे मुकदमों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार के द्वारा जांच पड़ताल की गई वहीं इस कार्यवाही को देख भू माफियाओं में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि राजेपुर राठौरी निवासी बृजेश पुत्र योगेंद्र, भानु प्रकाश पुत्र जय सिंह, शिशुपाल पुत्र जोगराज ,उमेश पुत्र टीकाराम, चंद्र बक्श पुत्र टीकाराम के द्वारा तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान झोपड़ी निर्माण कर लिया गया ग्रामीणों की शिकायत पर लेखपाल के द्वारा धारा 67 की कार्रवाई आरोपियों पर की गई थी। इस एक्शन को देख भू माफियाओं में खलबली मच गई। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने बताया है कि मुकदमे का निस्तारण कर माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण जमींदोज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आक्रमणकारियों के विरुद्ध जल्द अभियान चलाकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।