एस० वी० एन० ग्लोवल स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

 

राजेपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज- आज एस० वी० एन० ग्लोवल स्कूल में महामहिम भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्र‌पति सब रहे भारत रत्न विभूषित एवं युग मार्गदर्शक महान शिक्षक डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में. • कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय परिवार के शिक्षक श्री अवनीश सोमवंशी, डोली सिंहु प्रसिंपल डोली सिंह, शिक्षक बैष्णवी चौहान दीप्ति, आरती, आलोक मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, आलोक पाल,‌शिवांगी, सपना में आदि ने बच्चों को आर्शीवचन देकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। बच्चों द्वारा बड़े मनमोहक गीतों पर नृत्य किया गया जिसमे काव्या, दिव्यांशी, अंजली- अनामिका, उज्ज्वल, अनुष्का, आदि बच्चों ने गुरु मे संसार समाया गीत पर सिरकत की, कक्षा रु एवं 4 आयुष चौहान, रितिक यादव, प्रशान्त अर्पित, अविका, राधिका, आरोही, सानवी, शिवन्या, आयुषी, पायल, गुंजन, डोली पूर्णिमा, क कक्षा 1 से नैनवी, आराभ्या, ने कविता के माध्यम से शिक्षकों का गुणगान किया कक्षा र प्रियल, पीहू, इशिता, अनुप्रिया, अनन्या, शिद्धार्थ, अधर्व ने कुर डान्स के माध्यम से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए.विद्यालय के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह जी ने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?