फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
कस्बा अमृतपुर में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटक रहा है।उप स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी की भरमार है। उप स्वास्थ्य केंद्र अपनी ही बदहाली पर आंसू बह रहा है।ग्रामीण जनता भी हो रही परेशानी को झेलने के लिए मजबूर है।सरकार द्वारा हर गरीब को इलाज मिलने की मंशा से लाखों रुपए खर्च कर उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन उन पर CHO की तैनाती नहीं हो सकी। कई एक ऐसे उपस्वास्थ्य केंद्र भी है जो न ही समय से खुलते हैं और न ही समय से बंद होते हैं।सवाल यह उठता है आखिर यह सब किसकी मेहरबानी से हो रहा है?उपस्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी CHO की तैनाती न होने के कारण जनता को हो रही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर उपस्वास्थ्य केंद्र तो बनाए गए लेकिन उन पर किसी भी CHO की तैनाती न होने के कारण मरीज को 1 किलोमीटर दूर बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए जाना पड़ता है।उप स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है।कस्बा अमृतपुर के ग्रामीणों ने बताया है कि पहले CHO सुमित की तैनाती थी,जिससे उन्हें 1 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ता था।CHO द्वारा ही उन्हें सर्दी,जुकाम,बुखार ,पेट दर्द व अन्य मर्जो की दवाई मिल जाती थी।जब इस संबंध में राजेपुर चिकित्सा प्रभारी आरिफ सिद्दीकी से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि पहले तैनात CHO रिज़ाइन देखकर चला गया। अब CMO द्वारा जिसकी ड्यूटी लगाई जाएगी,उसी को अमृतपुर का चार्ज दिया जाएगा।ग्रामीणों की सुविधा के लिए सप्ताह के दो दिन एनम शोभना अवस्थी को वहां पर ड्यूटी के लिए भेजा जा रहा है।