अमृतपुर फर्रुखाबाद, जनपद की अमृतपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति द्वारा की गई।सुभाष चंद्र प्रजापति द्वारा शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया,समय सीमा के अंतर्गत शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश समस्त अधिकारियों को दिया गया।जिसमें राजस्व विभाग की शिकायतें आधा सैकड़ा से अधिक रही।राजस्व विभाग की शिकायतों ने संपूर्ण समाधान दिवस में नंबर एक का स्थान प्राप्त किया।राजस्व विभाग की शिकायत आधा सैकड़ा से अधिक कुल 52 रही। बीते कई संपूर्ण समाधान दिवसों में राजस्व विभाग की शिकायतें सर्वाधिक रही हैं।पुलिस विभाग 8, विकास भवन 18, विद्युत विभाग 6 अन्य 22 कुल 106 शिकायतें रही।जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।अपर जिलाधिकारी के पश्चात उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने शिकायतों को सुना।उपजिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि समय सीमा के अंतर्गत शिकायतों का निस्तारण करने का समस्त मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।शिकायतकर्ता को संतुष्ट कर ही समस्या का समाधान किया जाएगा।अखिलेश कुमार पुत्र रामलडैते निवासी नगलाहूसा ने नाले पर अवैध कब्जे के संबंध में,सर्वेश पुत्र देशराज निवासी सीढ़े चकरपुर ने चकमार्ग खुलवाने के संबंध में, अखिलेश कुमार पुत्र बृजेश सिंह निवासी लभेड़ा ने चकमार्ग की मरम्मत करने के संबंध में,लता पत्नी बृजराज सिंह ने बिजली कनेक्शन न दिए जाने के संबंध में,रामसुंदर पुत्र रामहरि निवासी पिथनापुर ने चकमार्ग की पैमाइश कराए जाने के संबंध में, श्यामा देवी पत्नी रामाधार निवासी अमृतपुर ने दबंगों द्वारा फसल उजाड़ देने के संबंध में ,कृष्ण मुरारी पुत्र देशराज निवासी बेचे पट्टी ने अग्नि पीड़ितों को मुआवजा दिल जाने के संबंध में,लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें मौके पर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ,सीओ अमृतपुर रविंद्रनाथ राव, पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी, BDO सुनील कुमार जायसवाल,एसडीओ सुजीत गुप्ता, अमृतपुर थानाअध्यक्ष मीनेश पचौरी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।