फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज- आज बढ़पुर स्थित जीवीए ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जीवीए ग्रुप के संस्थापक एड० विपिन अवस्थी के द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं यह परीक्षा दो पॉलियो में संपन्न हुई,जिसमें लगभग दो सौ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रश्न पत्रों को हल किया,अतः प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि छात्र अपने जीवन में प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने का हुनर लेकर आगे भविष्य में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर उच्च स्थान पर नियुक्त हों, एवं सभी वर्ग के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया गया,जिसमें सभी वर्ग व समुदाय/जाति के छात्र–छात्राओं को न्यूनतम शुल्क पर कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा.
संस्थापक विपिन अवस्थी एड० ने बताया कि इससे पहले भी संस्था की तरफ से प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें विभिन्न छात्रों ने संस्था द्वारा दी गई स्कॉलरशिप प्राप्त कर कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश लिया एवं पुरस्कार प्राप्त किए, अतः इस तरह की प्रश्नोत्तरी का आयोजन होता रहेगा, जिससे प्रखर बुद्धि के छात्रों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया जा सके एवं समाज के ऐसे छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनको संस्था शत प्रतिशत शुल्क माफ कर कंप्यूटर प्रशिक्षण कराएगी एवं संस्था द्वारा कोर्स करने वाले छात्रों के लिए उनको रोजगार के अवसर भी मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है, परीक्षा का परिणाम सितंबर में जारी किया जाएगा, एवं प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे एवं टॉप 20 को किसी भी कोर्स में प्रवेश हेतु 50 प्रतिशत तक शुल्क माफ किया जाएगा।
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कुल 100 अंकों की थी,सफल छात्रों की सूची में शामिल होने वाले छात्रों को संस्था में प्रवेश दिया जायेगा,इस अवसर पर संस्थापक विपिन अवस्थी, शिक्षिका शिल्पी सक्सेना, प्रिया मिश्रा,अभिषेक चौहान,गौरव, कश्यप,दिव्या शर्मा,शिवा बाजपेई,उज्ज्वल सक्सेना,मनीषा शाक्य,अतीश राय साध,शिल्पी तिवारी,अभिषेक गुप्ता आदि ने व्यवस्था संभाली।