भारतीय किसान यूनियन (भानू )ने जनसमस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कायमगंज, फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज-  आज भारतीय किसान यूनियन भानू ने जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन भानू का मांगपत्र निम्न प्रकार है
1-गांव भगौतीपुर में गाटा संख्या 113 में गांव की ही सुदामा व श्रीकृष्ण और सतीश चन्द्र आदि उक्त जमीन पर गुंडागर्दी और नेतागिरी के बल पर सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए है और गांव के सड़क किनारे ग्राम समाज की जगह जहां खाद के गड्ढे हैं। अवैध कब्जा है और गाटा संख्या 114 नॉन जैड ए (NZA) जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण करवा रहे हैं एवं उक्त स्थान पर मकान का निर्माण भी करवा चुके हैं।सक्षम अधिकारियों से जांच कराकर उक्त स्थान से अवैध कब्जा हटवाया जावे व सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे।
2-कस्बा कायमगंज व देहाती क्षेत्रों में मीटर रीडर अधिक कमीशन के चक्कर में मीटर रीडिंग अधिक निकाल रहे हैं।जब उपभोक्ता एक्सईएन के पास बिल सही कराने जाता है।तो रीडिंग में सौदेबाजी का खेल चालू हो जाता है न।इसकी जांच कराकर एक्सईएन और मीटर रीडर को दंडित कर मीटर के अनुसार रीडिंग से बिल वसूला जावे।
3-नगर पालिका परिषद कायमगंज को 23/7/24 को मांगपत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें अतिक्रमण,बंदरो की समस्या, गंदा पेयजल,म्रत्यु प्रमाण पत्र की समस्या आदि मांगे थी।लेकिन समय व्यतीत हो जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई जब नगरपालिका कायमगंज से आरटीआई के अंतर्गत सूचना मांगी गयी तो नगर पालिका द्वारा भ्रामक सूचना दी गई। कोई भी काम नहीं हुआ। सम्बंधित पटल, बाबू, बड़े बाबू रामभवन व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मांगों पर तत्काल कार्यवाही करायी जावे।


इस मौके पर प्रदेश सचिव गोपाल तिवारी,जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला संगठन सचिव रामवीर, जिला महासचिव प्रताप सिंह गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार, तहसील अध्यक्ष विजय शाक्य,जिला संगठन और प्रचार मंत्री अमरीश शुक्ला,अनुज सक्सेना, महिपाल राजपूत और सुधीर शाक्य आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?