प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन

राजेपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे 2024 उन्मीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 81 प्रधानों में केवल 30 प्रधान ही पहुंचे 30 प्रधानों में मौजूदा प्रधान 15 मौजूद रहे 15 प्रधान पति ने बैठक में हिस्सा लिया इस दौरान मौके पर भाजपा विधायक सुशील शाक्य ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी वीडियो सुनील कुमार जायसवाल ado पंचायत अजीत पाठक सचिव आशुतोष आदि लोग मौके पर मौजूद रहे इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत मुख्य अथिति में आना था लेकिन सासद न आने पर 40 मिनट लेट कार्यक्रम शुरू हुआ वहीं वीडियो ने प्रधान व प्रधान पतियों को बताया कि पुरानी सूची आवास समाप्त हो गई है जिसको लेकर प्रधान ग्राम सभा में डुगडुगी पिटवाकर प्रचार प्रसार और गांव में सरकारी स्कूल पंचायत घर में पेंटिंग कराएंगे और ऑनलाइन ही फॉर्म आवासों का भरा जाएगा जिसमें गांव में किसी ग्रामीण के घर में छत पर कच्चे मकान अगर है तो वह पात्र आवास ही मिलेगा प्रधान बीडीसी सचिव गांव में खुली बैठक प्रचार प्रसार करेंगे और आवास को ऑनलाइन ही सर्वे द्वारा किया जाएगा कोई भी प्रधान गांव में आवास के नाम से अवैध वसूली नहीं करेगा अगर किसी प्रधान की शिकायत आती है तो प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ने कहा कि प्रधान गांव में खुली बैठक करें और सरकार की मनसा है कि हर घर में आवास हो पार्टी बंदी प्रधान ना करें ब्लॉक राजेपुर में देश में 14 नंबर पर रहा है विधायक सुशील शाक्य ने कहा है कि ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ने विकास कार्य को लेकर उनकी सराहना की आवास को सर्वे में ऑनलाइन भरा जाएगा पंचायत घर में पेंटिंग होगी गांव में जो भी पात्र हैं उन्हें आवास दिया जाए वाद विवाद गांव में प्रधान ना करें राजेपुर ब्लॉक 2 वर्ष में आवास घर घर होना चाहिए विधवा दिव्यांग पात्र अगर हैं तो उन्हें आवास दिया जाए इस दौरान कंचनपुर सबलपुर कड़का भुड़िया भेड़ा बिलालपुर नयागांव के प्रधान पति 15 लोग मौजूद रहे ग्राम पंचायत 81 में से केवल 30 लोग प्रधान व प्रधान पति ने ही बैठक में हिस्सा लिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?