कायमगंज ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आज भारतीय किसान यूनियन भानू के द्वारा कायमगंज की गंगा तराई क्षेत्र का दौरा किया गया।गंगा तराई क्षेत्र के गांव पचरोली, महादेवपुर, गांधीया, गंडुआ, अक्का खेड़ा, सिनौली आदि गांव में भीषण बाढ़ आई हुई है l बाढ़ से फसली डूब चुके हैं किसानों के घरों में पानी भरा हुआ है और सब जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
एसडीम कायमगंज और तहसीलदार कायमगंज के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को कोई भी सहायता नहीं प्रदान की गई बाढ़ से फसली डूब गई है किसान बर्बादी की कगार पर है। एसडीएम कायमगंज बाढ़ग्रस्त स्थल का निरीक्षण करें और जो सिनौली पचरोली मार्ग पर पुलिया टूट गई है उसका तत्काल निर्माण कराया जाए और बाढ़ पीड़ितों को शासन द्वारा संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए । जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना जिला उपाध्यक्ष रागी हुसैन खान जिला संगठन सचिव प्रताप सिंह गंगवार तहसील अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल गौतम आदि पदाधिकारी ने बाढ़ग्रस्त स्थल का दौरा किया।