राजेपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में रक्तदान शिविर में चार लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा प्रत्येक दिन क्षेत्र के गरीब लोगों की सेवा से संबंधित कार्य होते रहेंगे उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों को वर्ष में 100 घंटे तथा सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करने तथा अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना की शपथ दिलाई उन्होंने कहा तभी हमारा देश विकसित राष्ट्र बन सकेगा शिविर में नीरज अवस्थी,, शिव सिंह , अमन अवस्थी, सिद्धांत सिंह ने रक्तदान किया शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनेनद्र कुमार , डॉ मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, प्रमित राजपूत, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मयंक बुंदेला, राहुल राजपूत, अमित राजपूत, रमेश राजपूत, स्वदेश त्रिवेदी, अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे।