समाजवादी नेता पूर्व राज्यसभा सांसद शिवदयाल चौरसिया की पुण्यतिथि सपाइयों ने मनाई व युवजन सभा की बैठक संपन्न

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आज आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व राज्यसभा सांसद शिवदयाल चौरसिया की पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ कार्यक्रम प्रभारी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवम यादव ने पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने पूर्व सांसद शिवदयाल चौरसिया के समाजवादी विचारधारा पर चलने के जीवन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा नेताजी का शिवदयाल चौरसिया ने हमेशा साथ दिया।साथ ही आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर युवजन सभा की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवम यादव ने बताया हम लोग गांव गांव गली गली और मोहल्ले में जाकर समाजवादी कैंप लगाकर 2027 में समाजवादी पार्टी को फर्रुखाबाद से चारों विधानसभा जीतने का काम करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा यह काम हम लगातार कर रहे हैं , अमृतपुर भोजपुर विधानसभा में हम लोगों ने अभी मीटिंग की है और बाढ़ का पानी खत्म होने के बाद अमृतपुर विधान सभा में समाजवादी पार्टी जन पंचायत लगाने का काम करेगी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सुनील यादव, जिला प्रवक्ता अर्चित मिश्रा का पद प्रमोशन करते हुए जिला उपाध्यक्ष बनाया गया तथा जिला महासचिव अभिषेक शुक्ला को उनके पद से पद मुक्त करने कर दिया गया। अभी हाल ही में युवजन सभा के प्रदेश सचिव बने प्रवेश कटियार का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया इस मौके पर अजय शाक्य अतुल खटीक प्रधान जिला सचिव , सुरजीत यादव, रोहित पाल ,पंकज कटियार, सुधीर यादव ,शैलेंद्र कठेरिया ,विनीत परमार ,तमाम युवजन सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?