फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आज काशीराम कालोनी में आए बाढ़ के पानी के संकट से आज सुबह एक नंदी महाराज की करंट लगने से मृत्यु हो गई। हिन्दू महासभा विद्यार्थी सभा जिलाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता को सूचना मिली तत्काल जिला उपाध्यक्ष सूर्यांश पाठक एवं नगर अध्यक्ष पुष्पा ठाकुर ने नगर पालिका परिषद पशु वाहन को बुलाकर नंदी महाराज जी को भेजा गया विधार्थी सभा जिलाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने आरोप लगाया की कल से पानी कालोनी की ओर बढ़ रहा है रात को बिजली काट देनी चाहिए थी जब लाइनमैन को बोला गया बिजली क्यों नही काटी गई। लाइन मैन का कहना है सभासद जी ने सूचना नही दी थी।एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है।
इस मौके पर बंटी शर्मा बॉबी गुप्ता मुनीम राजेश गुप्ता शनि गुप्ता अमन रवि मुकेश विनीत आदि लोग मौजूद रहे।