फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज- जिला गंगा समिति के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा”कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में स्वच्छता अभियान की थीम पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर जी ने उपस्थित छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सभी लोगों की दैनिक आवश्यकता है।स्वच्छ पर्यावरण एवं आदर्श जीवन शैली के लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता की आदत अपनानी चाहिए। हमें अपने घर,अपने समाज,अपने समुदाय से एवं अन्य स्थानों पर स्वच्छता के लिए अभियान चलाना चाहिए। इस अभियान के तहत स्वच्छता के संदेशों को जन-जन तक पहुंचा कर स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना चाहिए।
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल अवगत कराया की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से दिनांक 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, गंगा तट एवं अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इस वर्ष की थीम “स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता” के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे-श्रमदान, स्वच्छता अभियान,प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक,शपथ अभियान इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी एवं अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा।कार्यक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता में उच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में शहवाज,अंशू, अजयवीर,फैजान अनिरुद्ध, मोहित,नकुल,हरिओम,रोहित,राघव आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण मयंक रस्तोगी, अशोक कुमार,प्रदीप कुमार,अरविंद कुमार, विश्व प्रकाश,प्रबल प्रताप सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।