प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का किया वितरण

राजेपुर, फर्रुखाबाद आरोही टुडे न्यूज अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट  

क्षेत्र के गांव जमापुर इटावा बरेली हाईवे के निकट ही प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया गया जिसमें मौजूद सीओ अमृतपुर, जिलाधिकारी ,थाना अध्यक्ष कमालगंज रणविजय सिंह राजेपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सोलंकी तहसीलदार कर्मवीर सिंह अमृतपुर उप जिलाधिकारी अमृतपुर थाना अध्यक्ष अमृतपुर मिनेश पचौरी वीडियो सुनील कुमार जायसवाल मौजूद रहे इस दौरान तीस राम की मड़ैया में 75 पैकेट जसूपुर गढ़िया में 120 पैकट प्रतिपालपुर मढ़ैया में 130 पैकेट का वितरण हुआ इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा बाड़ राहत सामग्री वितरण एक पीड़ित को एक लोगों को ही राहत सामग्री का वितरण कर विधायक अमृतपुर सुशील साथ ब्लॉक प्रमुख पल्लव सुमन से प्रांशु द्विवेदी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बाड़ सामग्री वितरण किया।

विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि प्रभारी मंत्री के द्वारा संकिसा में 97 लख रुपए का पर्यटन स्थल का निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया है वहीं गंगा पार में तीस राम की मड़ैया से अमृतपुर तक बांध बनाने के लिए कहा गया जिसमें बाढ़ का सर्वे चल रहा है वहीं गंगा पार में बंदा ना होने से गंगा पार बाढ़ में डूब जाता है जो सर्वे होने के बाद जल्द ही बाध बनाया जाएगा इस दौरान तीस राम की मड़ैया में प्रभारी मंत्री व भाजपा के कार्यकर्ता सहित पहुंचे लेकिन प्रभारी मंत्री से पहले ही कई नाव की व्यवस्था की गई थी लेकिन प्रभारी मंत्री ने सड़क किनारे खड़े होकर ही बाढ़ का निरीक्षण किया और तीस राम मड़ैया की महिलाएं पहुंची जहां पर सुनीता किरण सुमन के महिलाओं ने शिकायत की तीस राम की मड़ैया हर वर्ष बाढ़ का पानी आ जाता है और शौचालय तक नहीं मिले हैं जिससे प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया की के बाढ़ का पानी कम होने के बाद सभी पात्रों को शौचालय आवास दिए जाएंगे

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?